नैचुरली ब्लीच बनाने का घरेलु तरीका। Homemade Way to Make Bleach Naturally.

सभी लोगो की इच्छा होती है की उनका चेहरा अच्छा दिखे चाहे वो स्त्री हो या पुरुष इसके लिए बहुत ही प्रयास किए जाते है और पैसे भी बहुत खर्च किए जाते है।

अपनी डल स्किन को निखारने के लिए लोग अक्सर  ब्लीच करते है या करवाते है लेकिन बाजार में मिलने वाले ब्लीच से बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे चेहरे पे खुजली होना ,फुंसी होना एलर्जी होना इत्यादि समस्या का सामना करना पड़ता है।

अगर आप अपने घर पे ही नेचुरली ब्लीच बनाना चाहते है और जल्दी ही निखार पाना चाहते है तो हमने कुछ नेचुरली ब्लीच बनाने के तरीके को बताया है जिसे आप आजमा सकते है और खूबसूरत दिख सकते है

इन नैचुरली चीजों के इस्तेमाल से बनाए होममेड ब्लीच 100% रिजल्ट दिखेगा। 

पपीता 

संतरा  

टमाटर 

खीरा 

दही  

आलू 

निम्बू 

चेहरे पे निखार के लिए लगाए ये होममेड ब्लीच 15 मिनट में दिखेगा निखार। 

इन्हे भी पढ़े - डायबिटीज (मधुमेह के घरेलु उपाय)

पपीते  से बनाए नैचुरली ब्लीच। 

पपीते से बना ब्लीच चेहरे के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है 5 चम्मच पके हुए पपीते का गुदा ले उसमे एक चम्मच निम्बू का रस डाले और इस पेस्ट को अच्छे से मिला के चेहरे पे लगाए सूखने दे  फिर 15 मिनट बाद पानी से धो ले। 

संतरे के छिलके से बनाए नैचुरली ब्लीच। 

संतरे के छिलके से बनाए नैचुरली ब्लीच।



संतरे के छिलके में भरपूर मात्रा में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो नैचुरली ब्लीच का काम करता है आप संतरे के छिलके का ब्लीच बनाने के लिए एक संतरे का छिलका ले उसे धुप में एक सप्ताह तक सूखा के पाउडर बना ले। ब्लीच बनाने के लिए एक चम्मच पाउडर को ले और उसमे थोड़ा सा दूध शहद और निम्बू का रस मिला के पेस्ट बना के चेहरे पे लगा ले फिर के सूखने दे 15 मिनट बाद पानी से धो ले।

इन्हे भी पढ़े - दादी- नानी के अचूक कारगर घरेलु नुस्खे

टमाटर से बनाए नैचुरली ब्लीच। 

टमाटर से नैचुरली ब्लीच बनाने के लिए एक टमाटर का गुदा निकाल ले और उसमे  एक चम्मच निम्बू का रस और गुलाब जल मिला के पेस्ट बना ले फिर इस पेस्ट को चेहरे पे लगाए और सूखने दे सूखने के बाद चेहरे को अच्छे से धो ले। 

खीरे से बनाए नैचुरली ब्लीच। 

खीरे से ब्लीच बनाने के लिए एक चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच निम्बू के रस मिला के चेहरे पे लगाए और सूखने दे फिर 15 मिनट बाद धो ले। 

इन्हे भी पढ़े - कब्ज क्या है लछण,कारण और इलाज

आलू से बनाए नैचुरली ब्लीच। 

आलू में भी नेचुरल ब्लीच के गुण पाए जाते है आलू से ब्लीच बनाने के लिए एक आलू को पीस के उसका रस निकाल के उससे छान ले। आलू के रस को चेहरे पे लगा के सूखने दे फिर 15 मिनट बाद चेहरे को धो ले। 

दही से बनाए नेचुरल ब्लीच 

सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत ही बेहतरीन काम करता है दही ब्लीच का।

यदि आप दही को ब्लीच की तरह इस्तमाल करना चाहते है तो दही को पहले छन्नी से छान के उसमे एक चम्मच हल्दी मिला के चेहरे पे लगाए  फिर 15 मिनट बाद चेहरे को साफ कर ले 

इन्हे भी पढ़े - जीवन में स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या के कुछ नियम