दादी- नानी के अचूक कारगर घरेलु 30 नुस्खे।
आज कल के बदलते जीवन शैली मे रहन सहन ,खान पान ,सभी जगह बदलाव होते जा रहा है और हम अपनी पुरानी परम्परा और सभ्यता को भूलते जा रहे है।इन्ही मे से एक है आयुर्वेद और घरेलु उपचार पहले हमारे बुजुर्ग किसी भी बीमारी का इलाज घरेलु नुस्खे और आयुर्वेद से करते जो कि बहुत कारगर होते है। आज भी ये घरेलु नुस्खे बहुत कारगर है।
लेकिन हमलोग एलोपैथिक पे विश्वास करते है जिसके साइड इफेक्ट बहुत हि ज्यादा लेकिन वहीं घरेलु नुस्खे मे कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।
तो आइये हम आपको बताते है अचूक कारगर 30 घरेलु नुस्खे के बारे मे।
हल्दी और सेंधा नमक को बारिक पिस के उसमें थोड़ा सरसों तेल मिला के उससे सुबह शाम मंजन करने से दांतो का दर्द ठीक हो जाता है।
एक गिलास गुनगुना पानी मे एक गिलास निम्बू का रस डाल के सुबह- सुबह खाली पेट पीने से मोटापा कम हो जाता है
अगर दांतो मे दर्द है तो लौंग का तेल रुई कि छोटा सा टुकड़े में 5 बूँद डाल के दांत के पास दबाने से दांतो का दर्द ठीक हो जाता है।
अगर आपके मुँह से बहुत ज्यादा बदबू आती है तो आप दालचीनी के टुकड़े को मुँह मे रख के चुसने से मुँह कि बदबू खत्म हो जाती है।
बेसन मे कच्चा दूध मिला के चेहरे पे लगाने से चेहरे का अतरिक्त तेल निकल जाता है।
चेहरे पे बेसन मे टमाटर का पेस्ट मिला के लगाने से चेहरे पे झुर्रिया नहीं पड़ती और चेहरे पे निखार आता है।
प्याज के रस मे निम्बू का रस मिला के पीने से उलटी आना बंद हो जाती है।
प्याज के रस को पिस के हल्का गर्म करके कान मे 4 बुंद डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।
प्याज का रस मस्सो पे लगाने से मस्सो के छोटे छोटे टुकड़ेहो के गिरने लगते है।
प्याज पिस के उसको गर्म करके उसमें गौ मूत्र मिला के उसकी छोटी छोटी गोली बना के गिल्टी वाले जगह पे बाँधने से गिल्टी का दर्द और गिल्टी दोनों ठीक होती है।
निम्बू के रस मे एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला के लेने से गैस कि समस्या ठीक हो जाती है।
लस्सी मे काला नमक और अजवाइन मिला के पीने से गैस कि समस्या खत्म होती है
दालचीनी को पानी मे उबालकर पानी को ठंडा करके सुबह खाली पेट पीने से गैस कि समस्या खत्म होती है।
सूखे तेजपत्ते को पिस कर पॉवडर बना के उससे मंजन करने से दांतो का पिलापन दूर होता है इसे हफ्ते मे 2-3 दिन हि करें।
खीरे को पतला काट के आँखों पे रखने से आँखों को ठंडक पहुँचती है और डार्क सर्किल भी ठीक होते है।
चंदन को घिस के उसमे गुलाब जल मिला के चेहरे पे लगाने से मुहासे ख़त्म हो जाते है।
चाय पत्ती के उबले पानी से सिर धोने से बालो का गिरना बंद हो जाता है।
ताजा हरा धनिया मसलकर सूंघने से छीके आना बंद हो जाती है।
सुबह सुबह खली पेट 2 आलू बुखारा खाने से बवासीर से छुटकारा मिलता है।
घुटनो के दर्द से निजात पाने के लिए सुबह सुबह रोज खाली पेट अखरोट की 4-5 गिरी खाए।
काली हुई त्वचा को ठीक करने के लिए आलू के छिलके को त्वचा पे लगाए।
ठन्डे पानी में निम्बू को निचोड़ के पिने से मासिक धर्म के दर्द से छुटकारा मिलता है।
सेब के छिलके में नमक मिला के सुबह खली पेट खाने से सर का दर्द ठीक हो जाता है।
झुलसी हुई त्वचा पे आलू का रस निकालकर लगाने से फायदा होता है।
अनिद्रा की बीमारी से निजात पाने के लिए शाम के भोजन में बैगन के भरते में शहद मिला के खाने से अनिद्रा की शिकायत दूर होती है।
सुबह सुबह सौफ चबा के खाने से बंद गाला खुल जाता है।
गर्म पानी के साथ खजूर लेने से कफ की समस्या दूर होती है।
एक चमच्च पुदीने के रस में 2 चमच्च शहद मिलाकर पिने से मोटापा ख़त्म हो जाता है।
आधा चमच्च अजवाइन 5 तुलसी के पत्ते और 2-3 काली मिर्च आधा चमच्च हल्दी पाउडर और गुड़ डालकर चाय बनाकर पिने से सर्दी जुखाम से राहत मिलती है।
सौफ और ताल मिश्री को बराबर मात्रा में लेके पीस ले। इसे सुबह शाम एक एक चमच्च लेने से आँखों की कमजोरी दूर होती है और आँखों की ज्योति बढ़ती है।
मलाई में थोड़ा सा केसर मिला के रोजाना ओठो पे लगाने से ओठ गुलाबी होते है।
इन्हें भी पढ़े।
डायबिटीज (मधुमेह के घरेलु उपाय)।
जीवन में स्वस्थ रहने के नियम।
खासी जुखाम के लिए घरेलु रामबाण विधि।
आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने की विधि।
चर्म रोग के घरेलू नुस्खे।

0 Comments